राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही हाई-क्वालिटी वीडियो फीचर रोल आउट करना वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.14.10 में एंड्रॉयड और बीटा वर्जन 23.13.0.76 में iOS यूजर्स के लिए यह फीचर टेस्ट कर रहा है।
इस फीचर की मदद से कंपनी वॉट्सऐप यूजर्स को हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने का ऑप्शन देने जा रही है। ऐसा करने के लिए ऐप वीडियो को कम कम्प्रेस करके सेंड करेगा। हालांकि, इसके बाद भी यूजर्स को ओरिजिनल क्वालिटी में वीडियो सेंड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
HD के साथ स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी वीडियो शेयर करने का मिलेगा ऑप्शन
WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें दिखाई दे रहा है कि HD क्वालिटी वीडियो शेयर करने का ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में दिखाई दे रहा है। जब HD ऑप्शन चूज करके वीडियो शेयर करते हैं तो वीडियो के ठीक नीचे ‘HD’ वॉटरमार्क लिखा हुआ दिखाई देता है।
इसके साथ ही जब HD वीडियो शेयर करने का ऑप्शन टच करेंगे तो स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी इमेज शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। HD वीडियो शेयरिंग ऑप्शन में यूजर्स 592 X 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.9MB और स्टैंडर्ड क्वालिटी में 392 X 848 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मैक्सिमम 2.2MB का वीडियो शेयर कर सकेंगे।
WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.12.13 में एंड्रॉयड और बीटा वर्जन 23.11.0.76 में iOS यूजर्स के लिए यह फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स 4096 X 2692 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की इमेज शेयर कर सकेंगे।
यूजर्स को ऐप में कहां मिलेगा HD वीडियो-इमेज शेयरिंग फीचर
इन दोनों फीचर्स का अपडेट मिलने के बाद जब वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो शेयर करेंगे तो उन्हें ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में HD वीडियो शेयरिंग का आइकन दिखाई देगा।
वहीं, जब यूजर्स इमेज शेयर करेंगे तो उन्हें उसी जगह पर HD इमेज शेयरिंग का आइकन दिखाई देगा।