राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर हर रोज अरबों मैसेज भेजे जाते हैं जिनमें से झूठ से लेकर सच तक सब शामिल होता है। भारत में ही इसके यूजर्स की संख्या 55 करोड़ से अधिक है। भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल गुड मॉर्निंग मैसेज और अफवाहों को हवा देने में भी बड़े स्तर पर होता है। कई बार हम अनजानें में फर्जी खबरें और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को भी शेयर कर देते हैं। आप थोड़ी समझदारी से व्हाट्सएप पर आए किसी भी मैसेज, किसी दावे या किसी खबर की जांच कर सकते हैं कि वह फर्जी है या सही। आइए आपको व्हाट्सएप के फर्जी मैसेज को चेक करने के पांच बेस्ट तरीके बताते हैं। कई बार ऐसे मैसेज आपको मिलते हैं जिनमें वर्तनी की गलती होती है। ऐसे अधिकांश मैसेज फर्जी और झूठे होते हैं। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट करें और किसी को ना भेजें। अगर आपको व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है जिससे आपको गुस्सा आता है या डर लगता है उस मैसेज के बारे में पड़ताल कीजिए और पता लगाइए कि कहीं वह मैसेज आपकी भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से तो नहीं भेजा गया है। मैसेज पर यकीन होने के बाद ही उसे आगे किसी को भेजें नहीं तो तुरंत डिलीट कर दें। यदि कोई सेहत संबंधी मैसेज भेजता है