राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । गुना के पिपरौदा में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह 9 महीने की गर्भवती थी। उसने कोख में पल रहे बच्चे को भी दुनिया में आने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया।
पुरानी छावनी में रहने वाली ज्योति कुशवाह की शादी एक साल पहले पिपरौदा निवासी योगेश कुशवाह से हुई थी। महिला के परिवारवालों ने सामर्थ्य अनुसार दहेज़ देकर धूमधाम से शादी की थी। रविवार -सोमवार रात महिला ने घर में फांसी लगा ली। सोमवार को जिला अस्पताल लाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
महिला के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग ज्योति के साथ मारपीट करते थे। साथ ही, 2 लाख रुपए की मांग करते थे। दहेज में दी गई अलमारी को भी ससुराल वालों ने तोड़ दिया था। अपनी बहन को मोबाइल लेकर दिया, तो उसे भी ससुराल वालों ने तोड़ दिया। महिला के साथ रोज गाली गलौज और मारपीट की जाती थी। रविवार को भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी।
सोमवार सुबह महिला के ससुराल वालों ने महिला के भाई को फोन कर बताया कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। मायके वाले घबराए हुए पहुंचे। वहां से महिला को अस्पताल लेकर आए। इस दौरान ससुराल वालों में से कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा।
जन्म लेने से पहले ही बच्चा हो गया रुख्सत
महिला के भाई ने बताया कि ज्योति 9 महीने की गर्भवती थी। किसी भी समय उसकी डिलीवरी हो सकती थी। ऐसे में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से महिला ने खुद के साथ बच्चे को भी कोख के अंदर ही मार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





