वर्ल्ड कप:3 दिन में दूसरा उलटफेर,नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। यह पिछले 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था।
धर्मशाला के मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए तय 43 ओवर 8 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस के बाद बारिश के कारण में ओवर्स में कटौती की गई थी।

पावरप्ले- ओपनर्स पवेलियन लौटे
246 रन का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पहले 9 ओवर में टीम ने एक विकेट पर 39 रन बनाए।

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट

• पहला: क्विंटन डी कॉक- 20 रन: 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर कॉलिन एकरमैन ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।

• दूसरा : टेम्बा बावुमा- 16 रन: 10वें ओवर की पहली बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने बोल्ड कर दिया।

• तीसरा : ऐडन मार्करम- 1 रन: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया।

• चौथा: रासी वान डर डसन- 4 रन: 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने आर्यन दत्त के हाथों कैच कराया।

• पांचवां: हेनरिक क्लासन- 28 रन: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर लॉगन वान बीक ने विक्रमजीत के हाथों कैच कराया।

• छठा: मार्को यानसन- 9 रन: 25वें ओवर की आखिरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया।

• सातवां: डेविड मिलर- 43 रन: 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉगन वान बीक ने बोल्ड कर दिया।

• आठवां: जेराल्ड कूट्जी- 22 रन: 34वें ओवर की पहली बॉल पर बास डे लीडे ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।

• नौवां: कगिसो रबाडा- 9 रन: 36वें ओवर की पहली बॉल पर बास डे लीडे ने सायब्रांड एंगलब्रेक्ट के हाथों कैच कराया।

एडवर्ड्स की कप्तानी पारी, नीदरलैंड का स्कोर 245/8
नीदरलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। धर्मशाला के मैदान पर डच टीम की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि रूलोफ वान डर मेर्व ने 29 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।

एडवर्ड्स की कप्तानी पारी
स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर अर्धशतक जमाया। यह एडवर्ड्स का इस साल का 5वां अर्धशतक है। वनडे करियर के उन्होनें 14वां अर्धशतक जमाया। एडवर्ड्स 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होनें 69 बॉल की पारी में 113.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी में 10 चौके और एक छक्का जमाया।

एडवर्ड्स-मेर्व की पार्टनरशिप ने 200 पार पहुंचाया
कप्तान स्कॉट ​​

पावरप्ले- नीदरलैंड की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बनाए। विक्रमजीत सिंह 2 और मैक्स ओ’डाउड 18 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट

• पहला: विक्रमजीत सिंह- 2 रन: 7वें ओवर की पहली बॉल पर कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।

• दूसरा: मैक्स ओ’डाउड- 18 रन: 8वें ओवर की पहली बॉल पर मार्को यानसन ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

• तीसरा: बास डे लीडे- 2 रन: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर रबाडा ने लीडे को LBW कर दिया।

• चौथा: कॉलिन एकरमैन- 12 रन: 16वें ओवर की पहली बॉल पर जेराल्ड कूट्जी ने बोल्ड कर दिया।

• पांचवां: सायब्रांड एंगलब्रेक्ट- 19 रन: 21वें ओवर की दूसरी बॉल पर लुंगी एनगिडी ने मार्को यानसन के हाथों कैच कराया।

• छठा: तेजा निदमनुरु- 20 रन: 27वें ओवर की आखिरी बॉल पर मार्को यानसन ने LBW कर दिया।

• सातवां: लॉगन वान बीक- 10 रन: 34वें ओवर की 5वीं बॉल पर केशव महाराज ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

• आठवां: रूलोफ वान डर मेर्व- 29 रन : 40वें ओवर की 5वीं बॉल पर लुंगी एनगिडी ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।

- Advertisement -

Latest news

मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस आया सामने, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (8 सितंबर) को बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि विदेश से भारत लौटे...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

शिक्षक दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा शिक्षकों का तिलक करके पुष्प गुच्छ एवं गिफ्ट देकर सम्मान

राष्ट्र आजकल/बबलू शर्मा/लटेरी विदिशा / 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लटेरी द्वारा शासकीय महाविद्यालय लटेरी में शिक्षक...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर मंगलवार (3 सितंबर) को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9...

प्रभारी मंत्री ने रपटाघाट में किया नर्मदापूजन

राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। प्रदेश के वन, पर्यावरण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राम निवास रावत, पीएचई...

जिले में राजस्‍व महा अभियान के तहत 3 लाख 28 हजार 115 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया

नागरिकों को उत्तम सेवाएँ उपलब्ध कराने जिले के राजस्व टीम के सफल प्रयास राष्ट्र आजकल/लालजी राय/उमरिया
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here