राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। मेन इन ब्लू ने जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। कुलदीप यादव और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।
अश्विन, सिराज और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की। केएल राहुल ने छक्के से मैच खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा विराट कोहली ने 85 रन बनाए। 200 रन के टारगेट के जवान में टीम इंडिया ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित शर्मा,इशान किशान और श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार कोई वर्ल्ड कप का मैच हारी। रोहित शर्मा आज तीन स्पिनर्स के साथ उतरे। शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।