पीटीए ने कहा कि उसने जुलाई में टिकटॉक को अपने मंच पर ‘अश्लील और अनैतिक सामग्री’ को हटाने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की थी। पाकिस्तान की नियामक संस्था की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कई शिकायतें ‘अनैतिक, अशोभनीय सामग्री’ के खिलाफ की गई थीं, जिन्हें एप पर साझा किया गया था। गत जुलाई 2020 में भारत सरकार ने देश में इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने आईटी एक्टप की धारा 69A के तहत कार्यवाही करते हुए 59 मोबाइल एप्स को Ban करने का निर्णय लिया। भारत चीन तनाव के बीच सरकार ने टिक टॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया। इस सूची में टिकटॉक, हेलो, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे प्रमुख एप भी शामिल हैं।

Tiktok Banned: पाकिस्तान ने चीन के वीडियो शेयर करने वाले एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसने इस एप पर अनैतिक कंटेंट देने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए्र) ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि भारत, अमेरिका समेत दुनिया के कई देश टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।
चीन के ये 59 एप भारत की संप्रभुता, अखंडता व सुरक्षा को लेकर पूर्वाग्रह रखते थे। ऐसे में, सरकार ने आइटी एक्ट के 69ए सेक्शन के तहत इन 59 एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। साइबर क्राइम पर नजर रखने वाले सरकारी सेंटर एवं गृह मंत्रालय की तरफ से भी इन एप पर प्रतिबंध की सिफारिश की गई थी। भारत में टिकटॉक के लाखों फॉलोअर्स हैं। सरकार को इन एप के गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थीं। यह भी शिकायत मिल रही थी कि ये एप एंड्रायड एवं आइओएस प्लेटफॉर्म से डाटा चोरी करने में भी सहायक हैं जिससे देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।