इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी, दमदार डिस्प्ले और MediaTek Helio G25 चिपसेट दी गई है। तो आइए जानते हैं Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से…
राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): इस स्मार्टफोन की सेल कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A की आज यानी 29 सितंबर को फ्लैश सेल है।
इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Redmi 9A स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। Redmi 9A स्मार्टफोन 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा का सपोर्ट मिला है।
इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है। पनी ने Redmi 9A में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
आईये जानते हैं ऑफर्स:
ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को Amazon Pay यूपीआई से पेमेंट करने पर 150 रुपये से लेकर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही HSBC बैंक की तरफ से कैशबैक कार्ड होल्डर्स को रेडमी 9ए की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को सस्ती EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।