आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Poco X2 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया था।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ पतले बेजल दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को NFC का सपोर्ट मिला है। टेक कंपनी Poco ने X सीरीज के शानदार स्मार्टफोन Poco X3 को यूरोप में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Poco X3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। Poco X3 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी। Poco X3 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 229 EUR (करीब 19,900 रुपए) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 269 EUR (करीब 23,400 रुपए) है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Poco X3 स्मार्टफोन में DybamicSwtich फीचर से लैस 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।