राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इससे पहले ट्विटर टिप में रज़ोरपाय और बिट्क्वाइन का सपोर्ट था। यदि आप भी किसी को ट्विटर पर टिप देना चाहते हैं तो उसके अकाउंट के साथ दिख रहे टिप बटन पर क्लिक करके आप टिप दे सकते हैं, हालांकि टिप बटन के लिए सेटिंग करनी होती है। यह डिफॉल्ट रूप से नहीं दिखता है। पेटीएम के सपोर्ट को लेकर Twitter ने कहा है कि वह पेमेंट से संबंधित कोई डाटा स्टोर नहीं करेगा। पेटीएम का सपोर्ट होने की वजह से आप UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग आदि के जरिए टिप दे सकेंगे। ट्विटर के टिप फीचर का इस्तेमाल 18 साल से अधिक उम्र के यूजर्स कर सकेंगे। ट्विटर का टिप फीचर हिंदीं, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी और तमिल में मौजूद है।अपनी प्रोफाइल में कैसे एड करें टिप का बटन? अपने आईओएस या एंड्रॉयड फोन में ट्विटर एप को ओपन करें। अब प्रोफाइल सेटिंग में जाएं और एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें। एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद टिप पर क्लिक करें। अब पेमेंट के विकल्प की सेटिंग करें और पेटीएम आदि का चयन करें।