विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रन फॉर नेचर यात्रा निकाली गई
राष्ट्र आजकल /राकेश साहू/ नज़ीराबाद बेरसिया / रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुबह 6 बजे बैरसिया के रेंज चौराहे से रेस्ट हाउस तक रन फॉर नेचर यात्रा निकाली गई। यात्रा को बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के संबंध में और पर्यावरण बचाने को लेकर लोगो को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के समापन पर ग्लोवल वार्मिंग और पर्यावरण को बचाने को लेकर बैरसिया एसडीएम द्वारा सभी से पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया था। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी और नगर पालिका प्रशासक आदित्य जैन,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना,नगर पालिका स्टाफ,जन अभियान परिषद से श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी,समाजसेवी अमरजीत सिंह गांधी,कुमारी नीतू शर्मा, मुकेश माहेश्वरी,राजीव शर्मा,नगर पालिका से कमलेश प्रजापति, जाहिद नूर, राधेश्याम साहू,सुरेश मालवीत सहित छात्र-छात्राए और नगर के समाजसेवी मौजूद रहे।