राष्ट्र आजकल/राहुल चौरसिया/जिला ब्यूरो मंडला
जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा मण्डला-डिण्डोरी मार्ग पर यात्री बसों पर चैकिंग अभियान चलाकर बसों में किराया सूची, दिव्यांगों को किराया में छूट संबंधी स्टीकर चस्पा किये गये। साथ ही वाहन चालक एवं परिचालकों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों का किराया, किराया सूची के अनुसार ही लें, अधिक किराया लेने या अन्य शिकायतें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सचेत भी किया गया। चैकिंग के दौरान 24 वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हरलोडिंग आदि की जाँच की गई। नियम विरूध पाये जाने पर 5 यात्री बसों पर 6 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।