राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। जीरापुर :- दिनांक 29 जून 2023 एकादशी पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ब्लॉक जीरापुर के जनसेवा मित्रो ने सिविल अस्पताल जीरापुर में मरीजों और झुग्गी बस्तियों में गरीबों के बीच पहुंच कर फल एवं बिस्किट वितरत करते हुए ,उनके हालचाल जाने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की सिविल अस्पताल में एनआरसी में भर्ती अतिकुपोषित बच्चो की जानकारी प्राप्त की उनकी समस्या और मिलने वाली सुविधा की जानकारी प्राप्त की,इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर डीएस गुर्जर अस्पताल स्टाफ एव जनसेवा मित्र पवन गुप्ता,दिलीप किरार,आनंद कुंभकार,शोभा भिलाला,पूजा गुप्ता,लक्ष्मी तिवारी, स्नेहा मेवाडे आदि मौजूद रहे।