राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया।
कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। ऐसे में अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया।
रोहित-गिल की सेंचुरी पार्टनरशिप
231 रन का टारगेट चेज करने उतरी रोहित-गिल की जोड़ी ने भारत को संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ने 17 रन जोड़े थे कि बारिश आ गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा। मुकाबला जब दोबारा शुरू हुआ, तो दोनों भारतीय बल्लेबाज लय में दिखे। रोहित-गिल दोनों ने दर्शनीय शॉर्ट जमाए। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
पावरप्ले-1 : 5 ओवर में भारत ने 31 रन बनाए
बारिश के बाद खेल फिर शुरू हुआ और भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का टारगेट मिला। पहला पावरप्ले 5 ओवर तक का रहा, भारत ने इसमें बगैर नुकसान के 31 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही क्रीज पर रहे। दूसरी ओर नेपाल ने स्पिनर ललित राजबंशी से अटैक करवाया।,
आसिफ की फिफ्टी के सहारे नेपाल ने बनाए 230 रन
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोली और शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल टीम है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। आसिफ को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन यहां से उन्होंने अपनी पारी बिल्ड की और 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई।
नेपाल के बाकी बैटर्स में सोमपाल कामी ने 48, कुशल भुर्तेल ने 38, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 और गुलशन झा ने 23 रन बनाए। इनके अलावा 6 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।