राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। कोलार पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। युवती का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाला युवक घूमने के बहाने उसे सुनसान जगह ले गया। चुपके से उसने अपने मोबाइल में फोटो खींच लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके फोटो सहेलियों-दोस्तों को भेज दिया, कोलार इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती निजी काम करती है। उसके मोहल्ले में बसंत अहिरवार नाम का युवक रहता है। एक ही इलाके में रहने की वजह से दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उनके बीच जब नजदीकी संबंध बने तो दोनों साथ में घूमने लगे। इसी बीच बसंत ने युवती के आपत्तिजनक फोटो ले लिए। बाद में ब्लैकमेल करने लगा। युवती को जब इस बात का पता चला तो उसने बसंत से बात करना बंद कर दिया। युवती के बदलते व्यवहार के बाद बसंत ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया।
युवती जब भी घर से बाहर निकलती तो बसंत उसका पीछा करने लगा। वह युवती को दोस्ती रखने पर विवश कर रहा था, इसके लिए वह आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती जब इस धमकी से भी नहीं डरी तो बसंत ने फोटो वायरल कर दिए।