राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, गुना। चांचौड़ा जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे युवक पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने का दबाव बनाने और कालर पकड़कर बाथरूम में बंद कर बेल्ट से पिटाई करने वाले सीईओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं सीईओ की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ भी शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सीइओ युवक को कालर पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भगवत पुत्र अमरसिंह मीना उम्र 30 साल निवासी मोहनपुर कुंभराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि 28 फरवरी की दोपहर करीब 12.30 बजे जनपद पंचायत चांचौड़ा में अपने काम से गया था इसी बीच सीईओ गगन वाजपेयी ने मुझसे सीएम हेल्पलाइन बंद कराने कहा, जिस पर मैंने मना कर दिया। इससे नाराज सीईओ गालियां देने लगे, तभी आफिस कर्मचारी कदमसिंह मीना भी आ गया। इसके बाद दोनों मुझे कालर पकड़कर बाथरूम में ले गए, जहां सीईओ व कर्मचारी ने थप्पड़ मारे और बेल्ट से मारपीट की। साथ ही मुझे बाथरूम में बंद कर दिया। कुछ देर बाद किसी ने कुंदी खोली, तब बाहर आया। मारपीट से मेरे दाहिने हाथ की कलाई व पीठ पर मुंदी चोटें आई हैं। इस पर पुलिस ने सीईओ वाजपेयी के खिलाफ धारा 323, 294, 342 में मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं दूसरी ओर गगन पुत्र एसएन वाजपेयी उम्र 40 साल (सीईओ जनपद पंचायत चांचौड़ा) ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 28 फरवरी की दोपहर 12.30 बजे मैं अपने चैंबर में बैठकर शासकीय कार्य कर रहा था। इसी बीच भगवत मीना निवासी मोहनपुर आया, तो उससे सीएम हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी चाही। इस पर भगवत ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, यदि मुझसे ज्यादा बात की, तो तेरी भी शिकायत कर दूंगा।