राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
उज्जैन के कानीपुरा रोड पर सोमवार रात को बाइक पर जा रहे दंपती को दाे बदमाशों ने रोक लिया था। इसके बाद युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जांच में पता चला कि युवक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला करवाया था। पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर युवक की पत्नी, उसके प्रेमी व दाेस्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि योगेश निवासी ग्राम गोपाल सुनवानी की 30 अप्रैल को निकिता निवासी गंगा नगर से शादी हुई थी। सोमवार रात को योगेश अपनी पत्नी निकिता के साथ बाइक से पत्नी को खरीददारी करवाने अपने घर से उज्जैन आ रहा था। पुलिस ने बंटू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई जाएगी।





