राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर के विजयनगर थाने में रविवार सुबह आगजनी की घटना हो गई। आग यहां रखे जब्त शुदा वाहनों में लगी। सूचना के बाद यहां दमकल के साथ नगर निगम के टैंकर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। TI रवीन्द्र सिंह गुर्जर के मुताबिक थाना परिसर की एक तरफ जब्त वाहनों को रखा जाता है। जहां रविवार सुबह बिजली के तार टूट कर गिरने से निकली चिंगारी से वाहनों ने आग पकड़ ली। इस आग ने थोड़ी देर में बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान स्टाफ थाने से बाहर आ गया। वही आसपास से पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की। इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक जहां आग लगी वहां से लगा हुआ टीआई का केबिन भी है। उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा।





