राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि कुमठी | पंधाना तहसील के ग्राम माकरला में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। यहां गांव के तिलक पिता देवराम ने कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर भील समाज का मरघट था। जिसे हटाने के बाद भील समाज के नहाला भीलू, कन्हैयालाल गंगाराम, मंशाराम सुकन, दामा ओंकार, कैलाश रजान ने अतिक्रमण हटाने बाबद केस दर्ज किया था। जिसका फैसला आने पर गुरुवार को पंधाना तहसीलदार चौहान ने माकरला पहुंच कर अतिक्रमण हटाया तथा भील समाज को कब्जा दिलाया। देर शाम तक चली कार्यवाही में तहसीलदार के साथ बोरगांव बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले, आरआई दीपक गीते, पटवारी रामेश्वर अरझरे, सरपंच विकास वागुर्दे सहित अन्य लोग मौजूद थे।