राष्ट्र आजकल/ राहुल चौरसिया/जिला ब्यूरो मंडला: पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत अनेक अवैध गतिविधियां संचालित है, जिसे रोकने में शासकीय नुमाइंदे नाकाम साबित हो रहे हैं। शराब, गांजा, सट्टा, जुआ, रेत आदि का खुलेआम व्यवसाय चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि शाम होते ही हिरदेनगर में अवैध गतिविधियां शुरू हो जाती है। जुआ, सट्टा का काम तो खुलेआम हो रहा है व शासकीय सम्पदा रेत की अवैध चोरी भी हो रही है। समाचार के माध्यम से सच का आईना दिखाने के बाद भी जिम्मेदार आला अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे। जिसके चलते हिरदेनगर में जुआ, सट्टा, गांजा, शराब जैसे धंधा में लिप्त माफियाओं के द्वारा निडर होकर चलाया जा रहा है। साथ ही बंजर नदी से रेत की चोरी बड़े-बड़े वाहनों में कर रहे हैं। जिससे राजस्व विभाग को प्रतिदिन करोड़ों की क्षति हो रही है। अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के द्वारा हिरदेनगर का वातावरण खराब करके रखे हुए हैं।
अनेक बार स्थानीय लोगों के द्वारा पत्रकारों को सूचना दी जाती है। पत्रकारों के द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशन कर प्रशासन को अवगत कराया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर समाचार पत्र में कुछ छपता है तो इसको संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बाद भी अवैध गतिविधियां में जुड़े माफियाओं के विरुद्ध को कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे अवैध धंधे में जुड़े लोग निडर होकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं।
आबकारी विभाग सोया हुआ है गहरी नींद में
बता दे की ग्राम हिरदेनगर में शराब भट्टी होने के बाद ही शराब ठेकेदारों के द्वारा कुचिया के माध्यम से हिरदेनगर में जगह-जगह शराब पहुंचा कर, किराना दुकान, पान ठेला व घरों से तक कच्ची पक्की शराब बेची जा रही है। हिरदे नगर में पुलिस चौकी होने के बाद भी अवैध शराब व्यवसाईयो को कोई भी डर पुलिस का नहीं रह गया है।
जुआ सट्टा का कारोबार चल रहा है जोरों से
उल्लेखनीय है कि हिरदेनगर में शराब के अलावा जुआ सट्टा का काम कुछ दिनों से बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है। जुआ सट्टा की लत में कई परिवार बर्बाद हो रहे है, और जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए।
रेत चोरी का कार्य उच्च स्तर से चल रहा है
गौरतलब है कि पुलिस चौकी हिरदे नगर के सामने से रात्रि में अनेक वाहन बंजर नदी से रेत चोरी कर गुजर रहे हैं। इसी तरह डम्फर और ट्रैक्टरों में भी हिरदेनगर की बंजर नदी से रेत चोरी कर मंडला मुख्यालय के अलावा अनेक स्थानों में रेत पहुंचाई जा रही है। हिरदेनगर के कच्चे बंजर पुल में घाट ठेकेदार के द्वारा नाका लगाया गया है। घाट ठेकेदार को रुपए देकर रात भर नाका खुलवाकर रेत से भरे वाहनों को निकाला जा रहा है। जिम्मेदार रुपए की लालच में अपने ही जिले को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है। शासकीय नुमाइंदे को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका ईमानदारी से निर्वहन ना कर अवैध गतिविधियों से जुड़े माफियाओं का साथ दे रहे हैं।