एक भारतीय शख्स, मंजीत ने बच्चों को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. मंजीत सिंह बच्चों की बचाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने रस्सी के सहारे बच्चों को बचाने की कोशिश मे वह खुद पानी में बह गए.

बच्चों की जान बचाने की चक्कर में 29 साल के सिख युवक की मौत हो गई. उस शख्स की पहचान मंजीत सिंह के रूप में की गई है.
घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की है जहाँ नदी में डूब रहे तीन बच्चों की जान बचाने के लिए एक भारतीय शख्स ने नदी में छलांग लगा दी.
मंजीत सिंह कैलिफोर्निया के रीडली बीच पर घूमने गए थे, उन्होंने देखा कि किंग्स नदी में तीन बच्चे डूबने से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
पानी में डूबने के बाद 40 मिनट तक मंजीत ने कोई हरकत नहीं की. बाद में पानी से निकाल कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया रीडली के पुलिस कमांडर मार्क एडिगर ने कहा, “मंजीत सिंह बच्चों की बचाने की कोशिश कर रहे थे. दुर्भाग्य से, वह खुद ही पानी में बह गए और वापस नहीं लौट सके. अस्पताल मे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
एक आठ वर्षीय बच्ची को फ्रेसनो के वैली चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया, यह बच्ची 15 मिनट तक पानी में डूबी रही थी, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस कमांडर एडिगर ने कहा कि इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया.