दबिश के दौरान उसने अपने दो साथिायों के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पुलिस को आता देख दौड़ लगा दी, दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले, जबकि एक को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के शांति नगर में एक गोडाउन के बाहर बोरियों के नीचे तीन व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने के उद्देश्य से बैठे हुए हैं।
इस पर एक टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार तीन लोग वहां बैठे दिखे। पुलिस को आता देख दौड़ लगा दी, दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले, जबकि एक को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़ में आए व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष पिता कैलाश पंवार निवासी शांति नगर कांकड़ होना बताया।
उसके कब्जे से पुलिस ने 43 पेटी देशी मदिरा शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में उसने बताया कि इमरान निवासी सोनवाई किशनपुरा इंदौर और इरफान निवासी घाटा बिल्लौद धार यहां से भागे हैं।
चंदन नगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी रहे एक युवक को 43 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 लाख कीमत की शराब बोरी के नीचे छिपाकर बेच रहा था।