सज्जन सिंह ने सिंधिया के दौरे को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर सिंधिया को झूठा बताया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जब यहां की जनता कोरोना से जूझ रही थी, तब उन्हें यह खून का रिश्ता याद नहीं आया?? मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। ग्वालियर की मिट्टी से मेरा खून का रिश्ता है कहने वाले सिंधिया, 6 महीने से ग्वालियर नही आए।
अपने ट्वीट में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा- ग्वालियर की मिट्टी से मेरा खून का रिश्ता है कहने वाले सिंधिया, 6 महीने से ग्वालियर नहीं आए, जब यहां की जनता कोरोना से जूझ रही थी, तब उन्हें यह खून का रिश्ता याद नहीं आया??
अब चुनाव होना है तो ग्वालियर आकर जनता को झूठा पाठ पढ़ा रहे हैं।
बीजेपी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर ग्वालियर में सदस्यता अभियान चला रही है। इसे लेकर अब कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है।
इसी क्रम में आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया को झूठा बताते हुए दौरे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।