परिवहन आयुक्त से जांच कराकर यह सब बंद कराने की मांग की गई।परिवहन आयुक्त ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): चेक पोस्ट प्रभारी कहते हैं कि हमें उपर से आदेश मिला है,एंट्री के नाम पर वसूली का पैसा नीचे से उपर तक जाता है। ज्ञापन में यह भी बताया कि इससे राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। ट्रक मालिक और ड्रायवर भयभीत रहते हैं और वसूली देना पड़ती है।
परिवहन आयुक्त से जांच कराकर यह सब बंद कराने की मांग की गई। परिवहन आयुक्त ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
प्रदेशभर की परिवहन चेक पोस्टों पर वसूली और भ्रष्टाचार के विरोध में भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा और ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने परिवहन आयुक्त मुकेश जैन को ज्ञापन सौंपा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष मेवा सिंह ने ज्ञापन में बताया कि सभी आरटीओ चेक पोस्ट पर गुंडो का आतंक है।