सोशल मीडिया पर प्रेस नोट के वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): दरअसल थाना पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति को चिटफंड मामले का फरार आरोपी बना दिया है। हद तो तब हो गई, जब पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के नाम से इनाम का ऐलान कर दिया और सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर दिया।
गलती से पुलिस ने प्रेस नोट में इनामी आरोपी के बजाए निर्दोष शख्स की तस्वीर लगा दी और प्रेस नोट सोशल मीडिया पर जारी कर दी। इसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। शहर के बहोड़ापुर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं, जब मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने प्रेस नोट जारी करने वाले उप निरीक्षक दिनेश राजपूत को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को चिटफंड मामले के आरोपी पर इनाम का ऐलान करते हुए प्रेस नोट जारी किया।