फील्ड में स्टाफ की कमी के चलते मेंटेनेंस में पहले से ही दिक्कतें आ रही थीं, जो स्टाफ है उन्हें राजस्व वसूली में लगाने से आक्रोश फैल रहा है। जिसके चलते अधिकारियों को राजस्व वसूली में पसीना आ रहा है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बिजली कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों में काफी तनाव देखा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार टारगेट पूरा करने दबाव दिया जा रहा है। एमडी व्हीकिरण गोपाल ने राजस्व वसूली में अब तक फिसड्डी अधिकारियों की क्लास लगाकर कहा कि राजस्व वसूली मामले में हीलाहवाली करने वालों पर कार्यवाही होगी।
एमडी ने फील्ड अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जिस जगह का ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होगा उस क्षेत्र के जेई पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल उसे बदला जाए।