मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। विजेंदर ने कहा है कि मोदी सरकार धर्म के नाम का इस्तेमाल कर लोगों का अन्य जरुरी मुद्दों से ध्यान हटा रही है। विजेंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता रोजगार मांगे तो धर्म का नशा चटा दो पर अब नहीं।

कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद से इस रोजगार के मुद्दे को और हवा मिल गई, लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। वहीं, रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और आलोचकों के निशाने पर है। इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
भाजपा सरकार की रोजगार नष्ट करने वाली नीतियों के ठीक विपरीत आज भारत के युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खड़े करने की आवश्यकता है। रोजगार दो युवा भारत की माँग है। रोजगार युवा भारत की जरूरत है। बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी रोजगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि युवा शक्ति भारत की ताकत है। विजेंदर सिंह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बीता लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
विजेंदर सिंह ने दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ा था, जहां उनका मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से था। इस चुनाव में विजेंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा था और रमेश बिधूड़ी यहां से सफल रहे थे।