केसवानी ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड टेस्ट कराने की अपील की है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हुए हैं,उन्होने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
उन्होने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी कोरोना टेस्ट कराए और खुद को आइसोलेट कर लें। इसके साथ ही उन्होने कहा था कि उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसके पहले उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
आज मेरी दूसरी #COVID19 टेस्ट रिपोर्ट #पॉज़िटिव आई है।
प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ।
बता दें कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा समेत कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।