मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मप्र में फिलहाल भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जताई है उनके नाम देखिये;
मौसम विभाग ने खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।