Realme X7 Pro, अपकमिंग स्मार्टफोन को एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक Realme X7 सीरीज के डिवाइस की कीमत या स्पेसिफिकिशन का खुलासा नहीं किया है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक Realme X7 सीरीज के डिवाइस की कीमत या स्पेसिफिकिशन का खुलासा नहीं किया है, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपनी लेटेस्ट सीरीज Realme X7 को एक सितंबर के दिन चीन में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज के Realme X7 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन को एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं।
लीक्ड डाटा में इस डिवाइस के बैक और फ्रंट को देखा जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जबकि बैक पैनल में चार कैमरे मौजूद हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में Dare to Leap टैगलाइन लिखी नजर आ रही है। इसके अलावा लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही इसका डिस्प्ले 4096-लेवल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट को सपोर्ट करेगा।
Realme X7 Pro के संभावित फीचर:
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Realme X7 Pro में 64MP का प्राइमरी सेंसर 8MP का सेकेंडरी सेंसर 2MP का तीसरा और 2MP का चौथा सेंसर उपलब्ध होगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज उपलब्ध होगी।
Realme X7 Pro स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रख सकती है।