म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने नया कारनामा किया है, यशराज ने अपने वीडियो में फेमस टीवी शो साथ निभाना साथिया के किरदार कोकिलाबेन के डायलॉग को रैप में बदल दिया है। म्यूज़िक का तालमेल ऐसा है कि सामान्य बातचीत को गाने में बदल दिया है।

यशराज मुखाटे रातों-रात पहचान बनाने वाले इंटरनेट सेंसेशन हैं, उनका एक म्यूज़िक वीडियो इस वक्त पूरे इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है। इंटरनेट की दुनिया में कोई कभी-कभी फेमस हो जाता है। दरअसल, टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का एक सीन हैं। इसमें कोलिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राश्री को डांट लगा रही हैं। किसी ने बिना कुछ डाले गैस पर प्रेशर कुकर चढ़ा दिया था।
टिपिकल भारतीय सीरियल्स की तरह इस छोटी-सी बात पर कोकिलाबेन काफी भड़की हुई हैं। अपने दोनों बहूओं से लगातार सवाल पूछ रही हैं। यशराज ने इस बातचीत को रैप में बदल दिया। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो पर राजकुमार राव कमेंट करके लिखा, ‘भाई आप बहुत टलैंट हैं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए।’ इसके अलावा तन्मय भट्ट समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है।
अब इंटरनेट पर इसकी बातचीत हो रही है। यशराज ने इस बातचीत के बैकग्राउंड में उन्होंने पेपी ट्यून एड कर दिया है। इसके साथ ही सात में कुछ हिप-हॉप नोट्स एड्स कर दिया है। ऐसे में सीरियल का सीन, एक डांस नंबर में बदल गया। यशराज के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।