राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर A+ ग्रेड मिला है। RBI गवर्नर को यह अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस ने दिया है।
RBI ने शक्तिकांत दास की अवॉर्ड रिसीव करते हुए कुछ फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की हैं। ग्लोबल फाइनेंस ने इस अवॉर्ड की अनाउंसमेंट दो महीने पहले की थी।
शक्तिकांत दास को महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर कंट्रोल के लिए यह सम्मान दिया गया है। वे पिछले साल भी टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे और उन्हें A+ रेटिंग ही मिली थी। दास को पिछले साल जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए ग्रेड, इन्फ्लेशन कंट्रोल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट गोल्स, करेंसी स्टेबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए A से F के पैमाने पर आधारित होते हैं। ‘A’ आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और ‘F’ कंप्लीट फेलियर को रिप्रेजेंट करता है।
मैगजीन में कहा गया है कि ग्लोबल फाइनेंस का ईयरली सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड उन बैंक गवर्नरों को सम्मान देता है जिनकी रणनीतियों ने मौलिकता, रचनात्मकता और दृढ़ता के माध्यम से अपने समकक्ष बैंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है।