हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर चोट आई है।

शिवपुरी (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बताया जा रहा है कि कार चलाना सीखने के दौरान हादसा हुआ। करबला के समीप कार असंतुलित होकर कई पलट गई और खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार की बताई जा रही है।
जिले के करबला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय कुशवाह, साकेत झा की मौके पर मौत हो गई। जबकि प्रणव मिश्रा घायल है। घटना में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हुआ। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर 108 पहुंची, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।