ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चिन्ह में बदलाव किया जा रहा है। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चिन्ह में अब ‘सत्यमेव जयते’ की जगह बदलकर ‘यतो धर्मस्ततो जय: लिखा जाएगा।
देश में कोरोना का संकमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कहीं दोगुनी तेजी से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही है। लगातार कोरोना सहित कई मुद्दों को लेकर मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन पीआईबी ने इस ट्वीट कर खंडन किया है। पीआईबी ने कहा है कि यह दावा फर्जी है, सुप्रीम कोर्ट का चिह्न नहीं बदला है। सुप्रीम कोर्ट का ध्येयवाक्य हमेशा ही ‘यतो धर्मस्ततो जय:’ रहा है।