अवैध हथियार बनाने पर कारखाने के संचालक को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने मकान के तलघर में चल रहे अवैध कारखाने पर छापा मारा

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियारों समेत कारखाना संचालक को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक मकान के तलघर में चल रहे इस अवैध कारखाने पर छापा मारकर बड़ी संख्या में तैयार हथियार और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया है। मामले में कारखाना संचालित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि देवकी नगर स्थित एक मकान के तलघर में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां अवैध हथियार कारखाना संचालित होता मिला।छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित आकार-प्रकार की 9 अवैध तलवारें, हथियार बनाने की सामग्री, ग्राइंडर मशीन, छैनी, हथौड़ी और लोहे की पट्टियां जब्त की हैं। मौके से कारखाना चला रहे आरोपी गोपाल बाबू विश्वकर्मा (64), निवासी देवकी नगर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके।




