हिन्दू धर्म की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है
राष्ट्र आजकल/प्रतिनिधि/सीहोर
विगत दिनों तहसील परिसर तहसील सीहोर जिला सीहोर मध्यप्रदेश में बने पूर्व तहसीलदार खण्डर पड़े निवास के अंदर कबाड़ कचरे के ढेर में पड़ी मिली देवी, देवताओं मूर्तियां इसके धनी धौरी कौन, कई वर्षों से देवी देवताओं पर अधिकारी कर्मचारियों कि निगाहों से दूर,
अपील:- हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष, शिव सेना अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष, धर्मस्य विभाग अधिकारी, जी से सीहोर जिला ब्यूरो किशनलाल मनुआ पुनः अपील करता है कि तहसील परिसर में तहसीलदार के खण्डर पड़े निवास के अन्दर पड़ी देवी देवताओं का निरीक्षण किया जा कर अगर मूर्तियां पाषाण पत्थर एवं अन्य धातु की पाई जाती है बनाई गई है तो सुरक्षित संग्रहालय रखने रखवाने हिंदूत्व का सहयोग करे, अगर रखने योग्य न हो तो विधि अनुसार विसर्जन करवाने में हिंदू धर्म को बचाने में सहयोग करे।