
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के मिशन कंपाउंड में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। शादी दस महीने पहले ही हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला को पति ने व्हाट्सएप चलाने से रोका था।सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के मिशन कंपाउंड में एक महिला ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति का कहना है कि उसने पत्नी को व्हाट्सएप चलाने से रोका था, जिसे लेकर विवाद हुआ था और इसी कारण उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी ओर मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग कार की डिमांड को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच की जा रही है।झांसी के इसकिल गांव के रहने वाले भुवनेंद्र पटेल की शादी दस महीने पहले जालौन जिले के घगुवां कला गांव की रहने वाली काजल पटेल से हुई थी।
भुवनेंद्र रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है। दोनों इस समय झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र स्थित मिशन कंपाउंड में रह रहे थे। मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों के अनुसार भुवनेंद्र और काजल में व्हाट्सएप चलाने को लेकर विवाद हुआ। भुवनेंद्र के ऑफिस जाने के बाद काजल ने जहर खा लिया। रविवार को इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई। दोनों की 10 महीने पहले शादी हुई थी।दूसरी ओर मायके पक्ष के लोगों ने गंंभीर आरोप लगाए। मृतका के रिश्तेदार अरविंद कुमार ने बताया कि ससुराल के लोग कार की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर काजल को प्रताड़ित किया जा रहा था। काजल ने जहर खुद खाया है या उसे खिलाया गया है। इसकी जांच की मांग मायके पक्ष के लोग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो शिकायत आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।





