कन्याभोज एवं महाप्रसादी के साथ मनाई गई भगवान शनि जयंती
राष्ट्र आजकल/शैलेंद्र लिधोरिया/ जिला ब्यूरो रायसेन
रायसेन जिले की तहसील देवरी में आईटीआई भवन के सामने बने भगवान शनि मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि जयंती पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जहां सुबह से ही भगवान शनि महाराज की पूजन अर्चन विधि विधान के साथ शुरू की गई शनि भक्त सुबह से ही शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनि महाराज की पूजन अर्चन करते दिखाई दिए वहीं अलसुबह से ही कन्या भोज महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी दिन भर चलता रहा तथा शाम के समय महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा 6 जून दिन गुरुवार को शनि देव की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय शनि मंदिर के विशाल परिसर में शनि जयंती को लेकर भक्तों ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी जिससे शनि जयंती पर भक्तों में अपार हर्षोल्लास देखा गया वहीं शनि मंदिर पुजारी पंडित रामनाथ जोशी ने बताया कि भगवान शनि जयंती पर पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन कर सभी क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई वहीं पंडित रामनाथ जोशी ने बताया कि मकर कुंभ मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं उन जातकों को भगवान शनि महाराज को काला कपड़ा,काले तिल,तेल,लोहे की कील, से पूजन अर्चन कर शनि महाराज को मनाएं
भगवान शनि जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में शनि मंदिर पर भक्त मौजूद रहे तथा पूरी श्रद्धा और विधि विधान से भक्तों ने भगवान शनि महाराज की पूजन अर्चन कर महा प्रसादी ग्रहण की