राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए चुना। कैरोलिन यह पद संभालने वाली सबसे युवा सेक्रेटरी होंगी। इससे पहले 1969 में प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने 29 साल के रोनाल्ड जिग्लर को प्रेस सेक्रेटरी बनाया था।
कैरोलिन हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के कैंपेन की नेशनल प्रेस सेक्रेटरी भी थीं। इसके अलावा उन्होंने ट्रम्प के पिछले कार्यकाल (2017-21) में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी का पद भी संभाला था।
कौन हैं कैरोलिन लेविट? कैरोलिन लेविट अमेरिका के न्यू हैम्पशायर की रहने वाली हैं। वे व्हाइट हाउस में इंटर्नशिप कर चुकी हैं। ट्रम्प के 2020 राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कैरोलिन रिपब्लिकन पॉलिटिशियन एलिस स्टेफनिक के लिए कम्युनिकेशन डायरेक्टर बनी थीं। स्टेफनिक को ट्रम्प ने अब UN में राजदूत बनाया है।
कैरोलिन ने 2022 में न्यू हैम्पशायर से हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (अमेरिकी संसद के निचले सदन) के लिए चुनाव लड़ा। हालांकि, जनरल इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी के क्रिस पप्पास से उन्हें हार मिली। इसके बाद वे ट्रम्प के इस साल के राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन का हिस्सा बनीं। फिलहाल कैरोलिन लेविट राष्ट्रपति ट्रम्प की ट्रांजिशन टीम की चीफ स्पोक्सपर्सन हैं।