मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रफ़्तार तेज हो गई है. जिसके तहत 14 अगस्त तक सभी मंत्रियों के दौरे पर रोक लगा दी है. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकरी दी.
भोपाल: गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते मामले और साथ ही मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के संकर्मण पर पाए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए 14 अगस्त तक सभी मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की जानकरी दी, जो कि शिवराज सरकार का एक बड़ा निर्णय है.
जरूरी बैठकें वर्चुअल माध्यमों द्वारा की जाएंगी. आगे 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री का कोई दौरा व किसी भी सांसद और विधायक का सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम नहीं होगा. माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री, जिसमे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पिछड़ा वर्ग मंत्री रामखेलावन पटेल शमिल है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रफ़्तार तेज हो गई है.
कई पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद और पूर्व विधायक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी. डी. शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक ओम प्रकाश सखलेचा, दिव्यराज सिंह, राकेश गिरी आदि म०प्र० भाजपा के नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए है.