शहर के बड़े अस्पताल के पीएम हाउस में इतनी घोर लापरवाही के बाद लोगों मे आक्रोश है। जयारोग्य अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी लापरवाही के बाद हंगामा खड़ा हो गया है।
अस्पताल प्रबंधन ने सुरेश चंद के परिजनों को इरतज मोहम्मद की बॉडी दे दी, वहीं सुरेश चंद के परिजनों ने इरतज मोहम्मद का अंतिम संस्कार जैन संस्कार रीति से कर दिया है। दरअसल अस्पताल प्रबंधन ने दो मृतकों की बॉडी बदल दी है, दोनों बॉडी अलग-अलग धर्मो के व्यक्तियों की है।
अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना की रिपोर्ट आने तक रोक बॉडी रोक कर रखी थी, इसके बाद दोनों परिवारों को बॉडी जरुर दी गई लेकिन लापरवाही पूर्वक बॉडी बदल दी गई। शनिवार देर रात जानकारी लगते ही परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद ने जैन धर्म के अनुसार संन्यास ले लिया था। हालांकि उनके अंतिम संस्कार के पहले ही मामले का खुलासा हो गया है, अब सुरेशचंद के परिवार ने असल बॉडी के लिए क्लेम कर दिया है। दोनों परिवारों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए हैं।