टैक्स चार्टर आज से लागू हो गया है। टैक्स सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है।
प्रधानमंत्री के मुताबिक कई टैक्स सुधार किए गए हैं। पीएम मोदी ने इसे 21वीं सदी की नई व्यवस्था बताया है। साथ ही कहा है कि ईमानदार टैक्सपेयर्स को इससे डरने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन योजना को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि नई व्यवस्था से कर दाताओं में विश्वास बढ़ेगा।
ईमानदार कर दाताओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है।