मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ के जनसंपर्क के दौरान भिंड का ट्रैफिक पिंटो पार्क पानी की टंकी से बिरला हॉस्टिल के तरफ से डायवर्ट किया जाएगा।
भिंड (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उप-चुनाव का आगाज़ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर- चम्बल क्षेत्र में करेंगे दौरा. इसी सिलसिले में आज वो भिंड में जनसंपर्क करेंगे.
कमल नाथ का काफिला गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचने के बाद ट्रैफिक को सीधे 7 नंबर चौराहे की तरफ डायवर्ट कर सांची दूध संघ के पास इंद्रमणि नगर व मेला के पीछे से निकला जाएगा। डीएसपी ट्रैफिक आरएन त्रिपाठी ने बताया कि कमल नाथ के जनसंपर्क के दौरान भिंड का ट्रैफिक पिंटो पार्क पानी की टंकी से बिरला हॉस्टिल के तरफ से डायवर्ट किया जाएगा।
काफिले के सिमको की तरफ टर्न लेने पर ट्रैफिक को बिरला नगर के पुराने पुल से सीधे मल्लगढ़ा चौराहे की तरफ निकाला जाएगा। जहां से चार शहर का नाके से हजीरा पहुंचा जा सकता है। पूर्व सीएम के हजीरा चौराहे से तानसेन रोड की तरफ टर्न लेने पर ट्रैफिक को सीधे किला गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। जहां से सेवानगर से वाहन चालक फूलबाग पहुंच सकते हैं।
फूलबाग से पड़ाव के बीच दूसरे साइड के ट्रैफिक निरतंर चलता रहेगा। पड़ाव पर पहुंचने पर नये पुल से ट्रैफिक को महल गेट की तरफ से निकाला जाएगा। इसके अलावा हजीरा जाने वाला ट्रैफिक फूलबाग की तरफ शास्त्री चौराहे से टर्न लेने की बजाये सीधे मोती महल की तरफ निकाला जाएगा।