बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 3 लाख 15 हजार 232 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से सक्रिय मरीजों की संख्या 4439 तक पहुंच गई। रविवार को 1772 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रविवार को जांचे गए कोरोना संदिग्ध 3105 मरीजों के सैंपल में से 454 पॉजिटिव मिले। पांच मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 597 हो गई। अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26,382 हो चुकी है। इनमें से 21,386 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं रविवार को 906 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या कुल एक लाख दो हजार 621 हो गई है। सक्रिय मामले 9.37 लाख रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित 65.49 लाख, स्वस्थ हो चुके मरीज 55.09 लाख और मृतकों की संख्या एक लाख एक हजार है। मृत्युदर घटकर 1.55 फीसद पर आ गई है।समाचार एजेंसियों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 76,504 नए मामले मिले हैं और 83,099 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 65.49 लाख और ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 55.75 लाख पर पहुंच गया है।