भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | एक तरफ नए साल में भी मोदी सरकार के कृषि बिलों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है वही दूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार एक के बाद एक किसानों के हित में फैसले ले रही है। अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है।एमपी किसान एप में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया है, जो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। बोई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। कृषकों के लिए आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं।