राष्ट्र आजकल । थाना मटेरा के क्षेत्र में नही थम रही हैं चोरियां
आज भी थाने के करीब 500 मीटर की दूरी पर हुयी चोरी
जेवर समेंत लाखो उडाकर हुये गुल सोती रही पुलिस*
मटेरा (बहराइच) थाना मटेरा क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन चोर कहीं ना कहीं लाखों पर हाथ साफ करते रहते हैं तमाम शिकायतों के बावजूद भी पुलिस अनजान बनी हुई है ताजा मामला थाना मटेरा क्षेत्र के करीब 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है जिसमें जेवर समेत कई लाख लेकर बड़े आसानी से फरार हो गए हैं पुलिस को भनक तक नहीं लगी बड़ी बात यह है कि जब थाने के सामने इस तरह चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो पूरे क्षेत्र का हाल क्या होगा जब नजदीकी क्षेत्र में पुलिस का दबदबा कायेम नहीं है तो पूरे क्षेत्र में चोरों पर पुलिस लगाम कैसे कस पाएगी बड़ा सवाल