कलेक्टर ने किया निवास, बीजाडांडी एवं नारायणगंज के मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उइके/सिंगरपुर मंडला/मंडला:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम चरण के निवास, बीजाडांडी एवं नारायणगंज विकासखण्डों में बनाए गए स्ट्राँग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियाँ 26 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम, कार्यपालन यंत्री पीआईयू जीपी पटले, कार्यपालन यंत्री आरईएस दीपक आर्मो, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम, जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, एसडीएम शिवाली सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने निवास, नारायणगंज एवं बीजाडांडी में बनाए गए स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यवाहियाँ समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए सभी तैयारियाँ समयपूर्व पूर्ण करें। सामग्री वितरण के लिए आवश्यक संख्या में काउंटर बनाएं। उन्होंने मत सुनिश्चित करें कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए सभी तैयारियां समय पूर्व पूर्ण करें सामग्री वितरण के लिए आवश्यक संख्या में काउंटर बनाएं उन्होंने मतदान दलों की परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों के आने जाने के लिए व्यवस्थित रूट चार्ट बनाएं। प्रत्येक बस में प्रभारी नियुक्त करें। जिन क्षेत्रों में मोबाइल का नेटवर्क नहीं है वहां पर रनर की व्यवस्था करें।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बीजाडांडी एवं नारायणगंज विकास खंडों में बनाई जा रही मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा की बेहतर इंतजाम रखें। उन्होंने मतगणना के लिए प्रयुक्त कक्षों तथा उनमें लगाई जा रही टेबिलों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर ईव्हीएम के लाने ले जाने के लिए मार्ग निर्धारित करने तथा मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं के लिए स्थान में नियत करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत नें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

क्रिटिकल एवं वल्नरेबल केंद्रों का सतत भ्रमण करें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत निरीक्षण करते हुए उन्हें मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रत्येक केंद्र में मतदाताओं की आने एवं वापस जाने के लिए पृथक- पृथक दरवाजे बनाए जाएं। सभी मतदान केंद्रों में प्रकाश,पेयजल, साफ-सफाई तथा आवश्यक फर्नीचरों की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों में सतत भ्रमण करें। स्थानीय लोगों से बात करते हुए उनसे आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त करें।

कलेक्टर ने किया स्क्रूटनी कार्य का निरीक्षण

भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जनपद पंचायत निवास जाकर निर्वाचन कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया। स्क्रुटनी कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों की प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी ली।

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल, AQI 500 के पार

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली...

ट्रंप की रैलियों में साये की तरह रहती थीं कैरोलिन लेविट, बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार...

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here