राष्ट्र आजकल / राकेश साहू / नज़ीराबाद बैरसिया / बैरसिया तहसील के ग्राम कलारा में एक राजपूत परिवार ने एक मिसाल कायम की है। दरअसल कलारा गांव में माता की मढ़ श्रेष्ठ मंदिरों में से एक है। जिसके सामने एक ही परिवार के दो भाइयों की जमीन पड़ी है। जिसे भक्त प्रह्लाद सिंह पिता ओंकार सिंह व बलवंत सिंह पिता हिम्मत सिंह ठाकुर ने वह लाखों रुपए की कीमती जमीन दान करने का फैसला लिया और पंचों के समक्ष दान पत्र लिखकर पंचों के सुप्रीत कर दी है।
बताया जाता है कि पहलाद सिंह ठाकुर का जन्म कलारा गांव में ही हुआ था उन्होंने विष्णु भक्त पहलाद की तरह भगवान के भक्त हैं उन्होंने बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति के होने के कारण सारा जीवन भगवान की भक्ति में ही निकाला है। उन्हें भजन कीर्तन का काफी लगाव है। उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि प्रह्लाद का अर्थ है खास किस्म के उल्लास से सराबोर व्यक्ति। इनकी इस मिसाइल से क्षेत्र के हर व्यक्ति की जुबान पर उनकी तारीफ हो रही है।