राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । केदारनाथ धाम यात्रा के लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 मई तक उत्तराखंड के पांच जिलों में बिजली गिरने और तूफान आने का अलर्ट भी जारी किया है। उन पांच जिलों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं।
इस साल केदारनाथ यात्रा सहित चार धाम यात्रा 3 मई को शुरू हुई थी। चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले ही उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही हिमालय के मंदिरों की यात्रा करने से पहले स्वास्थ्य की जांच कराने के आदेश भी दिए थे।
कोरोना के चलते बंद रही चारधाम यात्रा करीब दो साल बाद शुरू हुई है। दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों में करीब 1 लाख 30 हजार लोगों ने दर्शन किए हैं। कुछ दिनों पहले इसी वजह से प्रशासन ने VIP एंट्री पर भी रोक लगा दी थी।
इसके पहले प्रशासन की और से सही इंतजाम नहीं होने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रुदप्रयाग से 11 बीमार लोगों को एयरलिफ्ट करके दूसरी जगहों पर भेजा गया था। हालात इतने खराब थे कि भगदड़ और लाठीचार्ज की स्थिति पैदा हो गई। केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ और यमुनोत्री में भी प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी।