राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।10 दिनों का गणेश उत्सव बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ खत्म हो गया। 9 सितंबर को गणपति विसर्जन है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते हैं। अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु का खास दिन है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा की जाती है। इस त्योहार को अनंत चौदस भी कहते हैं। नाम से ही स्पष्ट है अनंत यानी जिसका न कोई आदि हो और न अंत। भगवान श्रीहरि को समर्पित इस दिन विष्णु जी की पूजा करने और उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मान्यता है कि महाभारत काल में जब पांडव अपना राजपाट हार के वन में रहने गए तो विष्णु भगवान के अवतार श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत करने का सुझाव दिया।